पेड़ से मिली छाया
फल भी
फूल भी
उसके डाल ने हिलाया
झुलाया
सुलाया
अनगिनत रूप दिए
मन से निहारता रहा
अनगिनत गंध दिए
नस में उतारता रहा
छोटे-मोटे
रचे-बसे
देख कई घोसलों से
सपने मिले
उदकती फुदकती
चहकती दुबकती
रंग विरंगे अंग संग
अपने मिले
हर अकेले लम्हों में
पेड़ का रहा अतुल साथ
उसके तनों से लिपट
माँ - सी मिला बहुल हाथ
याद कर उसे
और कुछ लिख कर
प्यासे जीभ पर बसा
कविता रूपी ओस हूँ
मैं और कुछ नहीं
एहसानफरामोश हूँ !!!