Wednesday, March 16, 2022

हे मेरी तुम


चाँद

कभी पेड़ों से झिलमिल 

आँख मिचौली खेलता-सा 

कभी विराट आसमान में 

एकदम स्थिर -----

कुछ नाराज़-परेशां-दुखी-उदास 

कुछ गुस्से में...

सोचा,

तुम्हारे स्वभाव का असर 

जाने किस किस पर पड़ा है !!


दूर तक चली जाती 

फैली लहराती नदियों में

मैंने देखी 

अपनी छवि 

बिल्कुल वैसी ही थी 

जैसी तुम्हारी मुस्काती आँखों में 

अक्सर देखता हूँ 

खुद को...!!


दूर तक फैले हुए खेतों में 

धान के फसलों की हरियाली देखी

तुम्हारी याद आई 

कुछ यूँ ही अंदर तक 

हरा भरा हो जाता हूँ मैं

तुम्हें खुश देखकर ....!!


देखा हरे-भरे पेड़ों के पीछे 

छुपा-सा झाँकता

छोटे-छोटे घरों का एक गाँव 

लगा,

इसे तो अक्सर देखा करते हैं ,

मैं और तुम 

हमारी ख़्वाहिशों के 

रूपक में..!!    

Monday, January 21, 2019

लीक









लीक पर चलके
लीक को समझो
लीक छोड़ फिर
लीक रचो तुम
लीक हो ऐसे
लीक के जैसा
लीक से हटके
लीक लगो तुम 

Tuesday, May 3, 2016

तमाशा


पेड़ से मिली छाया 
फल भी 
फूल भी 
उसके डाल ने हिलाया
झुलाया 
सुलाया
अनगिनत रूप दिए 
मन से निहारता रहा 
अनगिनत गंध दिए 
नस में उतारता रहा 
छोटे-मोटे 
रचे-बसे 
देख कई घोसलों से 
सपने मिले 
उदकती फुदकती 
चहकती दुबकती 
रंग विरंगे अंग संग 
अपने मिले 
हर अकेले लम्हों में 
पेड़ का रहा अतुल साथ 
उसके तनों से लिपट 
माँ - सी मिला बहुल हाथ 
याद कर उसे 
और कुछ लिख कर 
प्यासे जीभ पर बसा 
कविता रूपी ओस हूँ 
मैं और कुछ नहीं 
एहसानफरामोश हूँ !!!

Monday, March 7, 2016

लेकिन











ऐसा कर देने से
ज़्यादा सरल है
ऐसा कह देना
ऐसा कह देने से
ज़्यादा सरल है
ऐसा सोच लेना
लेकिन ये कतई सरल नहीं
इस सोच के आने की
सही वजह समझ लेना.

Friday, December 2, 2011

राजा-रानी



(लघुकथाएँ)
1.
एक राजा की तीन रानियाँ। एक थी, एक है और एक होनेवाली है। तीनों रानी हैं एक दूसरे से दूर, एक दूसरे से अपरिचित।
2.
एक राजा की तीन रानियाँ। तीनों अशिक्षित। राजा अपने कामों में इतने व्यस्त कि रानियों के लिए कोई समय नहीं। एक रानी टी.वी. की धारावाहिकों में मस्त रहती हैं। दूसरी साज-शृंगार और ख़रीद-फ़रोख़्त में व्यस्त। तीसरी शिक्षा ग्रहण करने में रम गईं। कुछ ही समय बाद राजा गए जेल। उन्हें तीन पत्नी रखने और शोषित करने की सज़ा मिली। क्योंकि तीसरी रानी ने राजा के विरूद्ध कर दिया था केस।
3.
एक राजा की तीन रानियाँ। एक चलाती थी घर और पालती थी राजकुमारों को। दूसरी थी दफ़्तर की सहकर्मी, लेती थी कामुक बातों में रस। तीसरी पड़ोसी की बेटी थी जो रेस्टोरेंट, सिनेमा या पार्क आदि में राजा के साथ होती थी मशगूल। एक दिन सड़क हादसों में राजा की हो गई मृत्यु। पहली रानी हो गईं दुखीहारी विधवा। दूसरी रानी देने लगी अपने दूसरे राजा को ज़्यादा समय। तीसरी तलाशने लगी एक रईस, उम्मीद भी है शीघ्र पा लेने की।

Sunday, November 13, 2011

भूलना

मैं भूल सकता हूँ
तुम्हारे कपड़ों का रंग
जिसे तुमने उस दिन पहना था
मैं वह दिन भी भूल सकता हूँ
जब तुम मुझे पहली बार मिली थी
तुमने क्या कहा था...क्या किया था
और मुझे कैसा लगा था
भूल सकता हूँ मैं

भूल सकता हूँ
तुम्हारे सहेलियों के नाम
तुम्हारे रिश्तेदारों का अता-पता
तुम्हारा पसंद-नापसंद व
सुख और दुःख का अतीत भी
शायद भूल सकता हूँ मैं
बावजूद इन सबके
याद रखना यह सच
मैं
'दुष्यंत' नहीं हूँ
दुष्यंत नहीं हूँ मैं...!

Friday, April 8, 2011

कलम में भरी है स्याही

कलम में भरी है स्याही
पर निब में नहीं आती
झटकना पड़ता था कई बार पहले
अब तो उसका भी असर नहीं
लगता है कुछ ज्यादा ही खफ़ा है मुझसे
उसके इस रवैये से दुखी बहुत हूँ
पर गुस्सा नहीं करता मैं
कुछ देर के लिए रख देता हूँ
कुछ देर बाद उठा के पता लगाता हूँ
करता हूँ प्रयास
कि हो जाये ठीक
हो भी जाती है पर ये बताकर
कि गलती मेरी थी
फिर आगे बढ़ने लगता है
हमारा प्रेम अनवरत....!
चिट्ठाजगत