Friday, March 13, 2009

राधे-कृष्ण (लघुकथा)

पिता घर के कोने में बैठे सन्न थे. माता रो रही थी. भाई ने बहन को झन्नाटेदार थप्पर लगाया. सबको आज ही जानकारी मिली थी कि वह किसी लड़के से प्रेम करती है. बहन गुस्से में काँपती हुई भाई को गालियाँ सुनाए जा रही थी, उस भाई को जो बड़ा है और जिसने अब तक मोबाइल की फ़र्माइश पूरी नहीं की, फिर भी आज इतनी हिम्मत! अचानक घर से निकलने लगी यह कहकर कि अब वह इस घर में नहीं रहेगी. पकड़ लिया भाई ने, फिर लगाए थप्पड़. माता का रूदन बढ़ गया. बहन भी चिल्लाने लगी रोते हुए. पिता डरने लगे कहीं आत्महत्या न कर ले बेटी! …
धीरे-धीरे घर में छा गया सन्नाटा. कल जन्माष्टमी है. राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण !
चिट्ठाजगत